पंजाब : अभी भी चिंता का कारण बना हुआ कोरोना मरीजो की मौतों का आंकड़ा, 18 मरीजों ने गंवाई जान

By: Ankur Tue, 29 June 2021 11:06:50

पंजाब : अभी भी चिंता का कारण बना हुआ कोरोना मरीजो की मौतों का आंकड़ा, 18 मरीजों ने गंवाई जान

कोरोना का संक्रमण जरूर कम हुआ लेकिन मौतों का आंकड़ा अभी भी चिंता का कारण बना हुआ हैं। बीते 24 घंटे के दौरान 271 नए पॉजिटिव मामले सामने आए जबकि 18 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है। इसके साथ ही राज्य में इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 16011 तक पहुंच गई है। इसी के साथ सोमवार को 614 मरीज रिकवर हुए जिसके चलते राज्य में इस समय 3639 एक्टिव केस हो गए जिसमें 1560 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर, 114 वेंटिलेटर सपोर्ट पर और 381 क्रिटिकल केयर लेवल-3 की सुविधा के तहत गहन निगरानी में हैं।

बीते 24 घंटे के दौरान जिन मरीजों की मौत हुई है, उनमें बठिंडा में 6, लुधियाना व रोपड़ में 2-2, बरनाला, फरीदकोट, फिरोजपुर, गुरदासपुर, जालंधर, पठानकोट, पटियाला और तरनतारन में 1-1 मरीज की मौत दर्ज की गई है। इसी दौरान सामने आए नए पॉजिटिव केसों में लुधियाना में 35, जालंधर में 26, होशियारपुर में 21, बठिंडा में 20, मोहाली में 19, फाजिल्का में 18, पटियाला में 16, अमृतसर में 15, फिरोजपुर में 12, फरीदकोट, गुरदासपुर व मुक्तसर में 11-11, फतेहगढ़ साहिब व मानसा में 10-10, मोगा में 9, पठानकोट में 6, संगरूर में 5, कपूरथला व रोपड़ में 4-4, बरनाला व तरनतारन में 3-3, नवांशहर में 2 मरीजों की पुष्टि हुई है।

देश में 103 दिन बाद मिले 38,000 से कम कोरोना मरीज, 907 की हुई मौत

भारत में रोजाना मिलने वाले मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। 17 मार्च के बाद, यानी 103 दिन में पहली बार देश में बीते दिन 38,000 से कम नए कोरोना मरीज मिले। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 37,012 नए मरीजों की पहचान हुई। इससे पहले 17 मार्च को 35,838 केस आए थे। कल मिले मरीजों के बाद देश में अब तक 3,03,16,000 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है। वहीं, बीते दिन 56,985 लोग ठीक भी हुए और 907 की मौत भी हुई। कल ठीक हुए मरीजों के बाद देश में कुल एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 5,47,214 हो गई है। कोरोना से अब तक देश में 3,97,668 लोगों की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़े :

# हरियाणा : 100 से नीचे पहुंचा संक्रमितो का आंकड़ा, 16 मरीजों ने गंवाई जान, 98.57% पर पहुंची रिकवरी दर

# भारत के खिलाफ आतंकियों की साजिश जारी, मिलिट्री स्टेशन के पास फिर दिखा ड्रोन; सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

# राजस्थान में कोरोना के सुखद आंकड़े, मिले 72 नए रोगी, 32 जिलों में 10 से कम नए संक्रमित

# एम्स की स्टडी में खुलासा, कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों में 50 से कम उम्र के सबसे ज्यादा

# देश में 102 दिन बाद मिले 38,000 से कम कोरोना मरीज, 907 की हुई मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com